Friday, April 30, 2010

सृस्ष्टि का अक्ष

यह क्या है हाथ में तेरे
मुझे लगता है कायनात भी
यूंही गढ़ी गयी होगी

मिट्टी नहीं
दुनिया सारी की सारी
एक केंद्र बिंदु से घूमने लगती है
वह सब जो हिल गया था
एकाग्र हो जाता है
जैसे सृस्ष्टि को फिर से अपना
अक्ष मिल गया हो

मैं घंटो लगातार इन हाथों को देख सकती हूँ
मेरे भीतर का कुछ भी ठहर सा जाता है
मन की स्थिरता समाधान ढूँढने बंद कर देती है और
खुद समाधान बन जाती है
मैं घंटो लगातार इन हाथों को देख सकती हूँ
चाक की मिट्टी पर ठहरे हुए हाथ
तेरे हाथ
जो कायनात रच रहे हैं...

मेरे दोस्त तू बहुत कुछ है मेरे लिए
मगर मुझे तुझसे प्यार नहीं है

तेरे हाथों से लेकिन प्यार हो ही गया है |

Monday, April 19, 2010

थक गयी हूँ...........

ऐसा लगता है शब्द बंध गए हैं
मैं अब कुछ कह नहीं पाउंगी जैसे
मेरे चुप पड़ जाने से क्या कुछ कहोगे तुम
क्या यह अहसास भर होगा की चुप हूँ मैं?

मैं नहीं जानती की अब किसपर विश्वास है मुझे
और मैं दुनिया की नहीं कह रही
खुद की बात कर रही हूँ
मैं खुद से थक गयी हूँ
और खुद से थक के - तुमसे
कहीं दूर चली जाना चाहती हूँ
क्योंकि जाने अनजाने, मानते, न भी मानते हुए
उम्मीद तो तुमसे ही बंधी है न?

प्यार बस प्यार क्यों नहीं हो सकता?
सच्चाई की ज़मीन पे नापा जाये ज़रूरी क्यों है?
और यह सच्चाई होती क्या है?
आज भर की लडाई तो नहीं ही है
कितने जनम और लड़ना होगा?
मैं थक गयी हूँ...

यकीं मनो तो खफा हूँ तुमसे आज
और इसमें हक कुछ नहीं कर सकता
बस यह होगा की तुम्हे बताया नहीं जायेगा
पर कायनात को पता है
रात को पता है
किसी दिशा तुम्हे पता लग ही जायेगा

और अगर एक आज मैं विश्वास करना छोड़ दूं
कल तक कायनात ख़तम हो जाएगी
मैं आखिरी हूँ जिससे विश्वास था
और अब शायद नहीं होगा...

जाओ
कुछ मत कहो..
और मैं लिखना छोड़ देती हूँ
वैसे भी -

थक गयी हूँ...........

Thursday, April 15, 2010

Wrinkle Twinkle

Pictures of faces with wrinkles and smiles
Pictures of faces with wrinkles and frowns
Of old cities and wrinkled buildings
Majestic, and wise - profound!

Stories scattered like dust in a storm
Particles of love and sadness and hope
Meaning in moments and meaningless time
Balancing on the illusionary rope

Carved on stone and faces and life
Etched for ever on the soul of the world
Every word ever said will vibrate in space
And in 4000 years it will be heard

I resonate in silence and then I think
Am I too tiny in the 'larger than life'
Or am I one with all that there is?
And is all life not 'larger than life'?

And then I sing songs again
of love and love...

Pictures of faces with wrinkles and smiles
Pictures of faces with wrinkles and frowns
Of old cities and wrinkled buildings
Majestic, and wise - profound!

Thursday, April 8, 2010

A Relationship in my Head

I am living a relationship in my head
And I am scared how it will fair
when face to face with reality
If it is ever that is
face to face
with reality

And then I think if anyone anywhere
lives anything "outside" their head?
If the couple that fights lives 'reality'?
If the couple that loves - lives 'reality'?

What is real for me is in my head
I can touch it, feel it, smell it there
I can talk to it and it talks back to me sometimes

And if I try and walk away
from this relationship in my head
I feel lonely!

My dear Void
Talk back to me
from a voice 'outside'
acknowledge and validate
my existence
my love?

My dear Void
Talk back to me
Talk back to me
Talk back to me......

Sunday, April 4, 2010

ऐसे क्यों है हवा?

वह एक जगह जहाँ
शब्द घुल जाते हैं सब
छू के भी न कहा
कुछ भी तो न कहा
फिर क्यों ऐसे है हवा?
भरी भरी घुली घुली
वह एक जगह जहाँ...

जो मैं कह नहीं रही
उसके शब्द नहीं हैं
और कुछ भी नहीं है
क्यों कुछ भी नहीं है?
फिर है क्यों भरा भरा?
फिर क्यों ऐसे है हवा?
भरी भरी घुली घुली
वह एक जगह जहाँ...

तुम्हारी नज़रों में कुछ है जो
मैं पढ़ नहीं सकती
मेरी हथेलियों को अपने हाथो में थाम लो
सुनो, शब्दों को - जाने दो ...

ऐसे क्यों है हवा? ऐसे क्यों है हवा? ऐसे क्यों है हवा?