Monday, January 3, 2011

उसने लिखा.

उसने लिखा
अब प्यार करना इसीलिए मुश्किल है
की पूरी ज़िन्दगी की कहानी अब फिर से कोई कैसे बताएगा....
और फिर भी
कितने लोग हैं
जो बस येही अहसास जीना चाहते हैं
एक और मौका
की फिर सुनाएँ
एक बार फिर
जी पायें
की रोज़ रोज़ में जिंदा नहीं लगता

हाँ रोज़ रोज़ में जिंदा लगना तो अकसर भूल जाता है
मगर अब कहानिया
और प्यार
रहने दो
hot water bottle किसी दिन ठंडी और कभी मन मर्ज़ी गरम नहीं होती
भरोसे नहीं तोडती
और क्या चाहिए था?
एक गर्मास भरी रजाई बस?
है तो सही ....

उसने लिखा.

0 comments: